Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर कॉलोनी में रहने वाली एक लड़की नेहा द्वारा आत्महत्या करने के मामले में उसकी मां ने कई लोगों पर आरोप लगाते हुए थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज करवाया है।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि श्रीमती सुनीता देवी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी नेहा कुमारी फेस- दो क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में काम करती थी। पीड़िता का आरोप है कि वहां पर काम करने वाले पिंटू, नीतू, किरण, आदि ने उसकी बेटी को इतना प्रताड़ित किया कि उसने 21 दिसंबर वर्ष 2023 को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसकी बेटी के शरीर पर चोट के निशान थे। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।